उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 4 गिरफ्तार - रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी का गिरोह

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन बाजार में 30 से 40 हजार रुपये में बेचते थे.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Apr 30, 2021, 10:30 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 10:36 PM IST

कानपुरःजिले में पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं. शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

चार आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की छापेमारी
कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की. इस दौरान कालाबाजारी करते चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. चारों आरोपियों में दो हैलट में कार्यरत हैं. पुलिस ने बताया कि कई दिनों से उनको सूचना मिल रही थी कि कानपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है. सूचना पर पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राहक बनकर इन लोगों से संपर्क किया. जब आरोपी इंजेक्शन देने आया तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः अस्पताल की व्यवस्था चरमराई, मरीज को खरीदनी पड़ी चारपाई

पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में गिरोह का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने शेष आरोपियों को गिरफ्तार किया. डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटील ने बताया कि मरीज को लगने के लिए जो इंजेक्शन आते थे, उनमें से इंजेक्शन का आधा भाग हैलट के नर्सिंग स्टाफ में काम करने वाले विक्रम कुमार और चेतेश चौहान चोरी कर लेते थे. यह दोनों इसे करीब 10 हजार रुपये में बेचते थे. इनसे खरीदने वाले लोग, इंजेक्शन को 30 से 40 हजार रुपये में बेचते थे. अन्य आरोपियों में एक निजी नर्सिंग होम में काम करने वाला अंशुल शर्मा भी गिरफ्तार किया गया है. चौथा व्यक्ति एजेंट था, जिसका नाम आयुष कमल था. उसे भी गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details