कानपुरःजिले में पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं. शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
क्राइम ब्रांच की छापेमारी
कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की. इस दौरान कालाबाजारी करते चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. चारों आरोपियों में दो हैलट में कार्यरत हैं. पुलिस ने बताया कि कई दिनों से उनको सूचना मिल रही थी कि कानपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है. सूचना पर पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राहक बनकर इन लोगों से संपर्क किया. जब आरोपी इंजेक्शन देने आया तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.