उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरखुरानी गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, ऐसे देते थे घटना को अंजाम - Kanpur latest news

यूपी के कानपुर में पुलिस ने जहरखुरानी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए अभियुक्त जिले के कई थाना क्षेत्रों में घटना को अंजाम दे चुके हैं.

कानपुर जहरखुरानी गिरोह
कानपुर जहरखुरानी गिरोह

By

Published : Jul 24, 2021, 10:59 PM IST

कानपुर:जिले मेंशनिवार को कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने जहरखुरानी गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ई-रिक्शा चालकों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट करते थे. सफर तय करने के बहाने ई-रिक्शा बुक करने के बाद वारदात को अंजाम देते थे. अब तक आधा दर्जन से ज्यादा घटना को अंजाम दे चुके हैं.

डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी कानपुर के गोविंद नगर, पनकी, बर्रा थाना क्षेत्रों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इनको पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही थी. गोविंद नगर, बर्रा और पनकी में ई-रिक्शा चालकों को ये अपनी जाल में फंसाकर घटना को अंजाम देते थे. यह गिरोह लगभग आधा दर्जन से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इन आरोपियों का मकसद ई-रिक्शा लूटने का रहता था. आरोपी चालकों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ई-रिक्शा लूटते थे. अधिकतर ई-रिक्शे वालों को शिवली ले जाने के लिए बुक किया करते थे. वहीं सफर में ई-रिक्शा चालक से दोस्ती कर लेते थे और कोल्ड ड्रिंक या पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको पिला देते थे. इसके बाद वारदात को अंजाम देते थे.


डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि गिरोह द्वारा नशीला पदार्थ खिलाने से एक ई-रिक्शा चालक की हालात नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज हैलेट में चल रहा है. अभी भी एक आरोपी लापता है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
पढ़ें-पलक झपकते ही एक लाख का चूना लगा गया चोर, CCTV में कैद हुई घटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details