कानपुर:पुलिस ने सरनजीत हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के चलते सरनजीत की हत्या की गई थी. पुलिस हत्यारोपी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी भी फरार हैं. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है और फरार दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
कानपुर: प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी सरनजीत की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार - 5 साथियों के साथ मिलकर की हत्या
बीते 8 मई को स्वरुप नगर में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. प्रेम-प्रसंग के चलते सरनजीत की हत्या हुई थी. पुलिस ने 6 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फरार दो अपराधियों की तालाश की जा रही है.
4 आरोपी गिरफ्तार.
क्या है पूरा मामला
- बीते 8 मई को स्वरुप नगर में युवक सरनजूीत की हत्या कर दी गई थी.
- पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.
- प्रेम-प्रसंग के चलते हुई थी सरनजीत की हत्या
- पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया.
- पुलिस ने बरामद किया हत्या के दौरान इस्तेमाल हुआ हथियार
- सरनजीत सिंह के सिर में लोहे की रॉड मारकर हत्या की थी
- हत्या के बाद से ही सभी आरोपी थे फरार
- सर्विलांस टीम के साथ पुलिस की आठ टीमों ने मिलकर किया 4 आरोपियों को गिरफ्तार
- अभी भी 2 आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस
- एसपी संजीव सुमन ने बताया कि कुछ लोगों के बीच मारपीट हुई थी
- मुख्य आरोपी मैडी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बनाया था हत्या का प्लान
- प्रेम प्रसंग के चलते मैडी ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर सरनजीत की हत्या को अंजाम दिया.