कानपुर:गुरुवार को शहर के परमट मंदिर (Paramat Temple) के शिलान्यास कार्यक्रम का था. इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री और भाजपा सांसद के बीच भरे मंच पर तीखी नोकझोंक का विषय सबसे से अधिक चर्चा में रही. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो गया. इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद शिलान्यास कार्यक्रम में आगनतुकों को संबोधित कर रहे थे.
बता दें कि शहर के परमट मंदिर में कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी (MP Satyadev Pachauri) ने एक बात बोली जो कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय (Mayor Pramila Pandey)और भाजपा नेता सुरेश अवस्थी से जुड़ी हुई थी. सांसद सत्यदेव पचौरी के बोलने के दौरान ही भाजपा नेता ने तल्ख तेवर में उनकी ओर देखते हुए कहा कि आपने जो बोला, वो नहीं बोलना चाहिए. आप तो मेरा झगड़ा मेयर से करा दे रहे हो. आपको ऐसा नहीं बोलना चाहिए. भाजपा नेता की इतनी बात सुनते ही सांसद ने भी कह दिया की आप लोग यहां आये हैं. उसके लिए धन्यवाद. हालांकि सबको सुनने और सुनाने का माद्दा रखना चाहिए.