कानपुर: आईआईटी कानपुर से एक बार फिर एक शानदार खबर सामने आई है. संस्थान के प्रति अपनी आत्मीयता दिखाते हुए और संस्थान की गतिविधियों, कैम्पस के माहौल और वातावरण से प्रभावित होकर 1988 बैच के पूर्व छात्रों ने गुरु दक्षिणा के रूप में संस्थान को 8.25 करोड़ रुपये की धनराशि दी. वर्ष 1988 बैच के छात्र वर्तमान में अपना सिल्वर जुबली समारोह मना रहे हैं. हालांकि, पूर्व छात्र सम्मेलन में पूर्व छात्रों से मदद मिलना आईआईटी के लिए नई बात नहीं है. लेकिन, यह अब तक की सबसे बड़ी गुरु दक्षिणा है. इस बात का दावा आईआईटी कानपुर के प्रशासनिक अफसर कर रहे हैं. इस राशि को संस्थान में रिसर्च, गरीब बच्चों की मदद के साथ अन्य जरूरतों पर खर्च किया जाएगा.
हर साल दिसंबर में अलग-अलग बैच का एल्युमिनाई मीट आयोजित होता: आईआईटी में हर साल दिसंबर में अलग-अलग बैच का एल्युमिनाई मीट कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. वर्तमान में संस्थान में 1998 बैच के छात्र अपना सिल्वर जुबली और 1984 बैच के पूर्व छात्र अपना 40वां रीयूनियन मना रहे हैं. निदेशक प्रो. एस गणेश ने बताया कि पूर्व छात्रों की मदद से संस्थान लगातार नए काम कर रहा है. वर्तमान में कई प्रोजेक्ट, स्कॉलरशिप, फैकल्टी चेयर भी पूर्व छात्रों के सहयोग से संचालित की जा रही है. इस मदद से संस्थान में छात्रों के लिए जरूरी सुविधाओं को बढ़ाया जा सकेगा.