कानपुर :राष्ट्रपति रहते हुए रामनाथ कोविंद दौरे पर आए थे तो उन्होंने शहर के जाजमऊ स्थित एंट्री प्वाइंट को सुंदर बनाने के निर्देश दिए थे. उनका कहना था कि जो लोग बाहर से आते हैं, उन्हें शहर के एंट्री प्वाइंट को देखकर बहुत अच्छा लगेगा. इसके बाद आनन-फानन में अफसरों ने एंट्री प्वाइंट को सुंदर बना दिया. कुछ समय बाद ही रख-रखाव के अभाव में इस एंट्री प्वाइंट की हालत खराब हो गई. अफसरों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. 24 जून को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शहर पहुंचे तो एंट्री प्वाइंट की दशा देखकर उन्होंने प्रशासनिक अफसरों को सर्किट हाउस बुला लिया. इसके बाद इसे फिर से सही करने के निर्देश दिए. अफसरों ने इस पर अमल करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को उन्होंने मौके का निरीक्षण भी किया.
एंट्री प्वाइंट की हालत देख नाराज हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अफसरों से कहा- सुधार करिए
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहर के एंट्री प्वाइंट की खराब हालत देख अफसरों को सुधार के निर्देश दिए हैं. प्रशासनिक अफसरों ने इस पर अमल करना शुरू कर दिया है. जल्दी ही एंट्री प्वाइंट की तस्वीर बदल जाएगी.
पौधारोपण से लेकर लाइटिंग से जगमग होगा एंट्री प्वाइंट : पूर्व राष्ट्रपति से जुड़े इस मामले को लेकर कानपुर के डीएम विशाख जी ने बहुत गंभीरता दिखाई है. अब, जाजमऊ स्थित एंट्री प्वाइंट व अन्य आसपास के स्थानों के सुंदरीकरण के लिए जहां आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की सलाह ली जाएगी. वहीं, कुछ ऐसे पौधे रोपे जाएंगे जो कभी खराब न हों. इसके अलावा खास लाइटिंग का काम भी कराया जाएगा. आसपास की सड़कों से अतिक्रमण, बिजली के खंभों को हटाया जाएगा. केडीए द्वारा ट्रैफिक आइलैंड को थीम बेस्ड किया जाएगा. जाजमऊ के पास अंडरपास को दिल्ली के टी-3 एयरपोर्ट टर्मिनल के अंडरपास की तर्ज पर विकसित करने की भी योजना बनी है. वहीं, इस मामले पर कमिश्नर लोकेश एम ने प्रशासनिक अफसरों को 10 दिनों के अंदर ही कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें :आईआईटी कानपुर ने बनाया प्लानर ट्रेफोइल नॉट एंटीना, रक्षा और संचार क्षेत्र में बनेगा संजीवनी