कानपुर:जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के सुनौड़ा गांव में एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी मच गई. शव पाए जाने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक की शिनाख्त राजेंद्र सिंह के रूप में की. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कानपुर में पूर्व प्रधान के भाई की हत्या से मची सनसनी - कानपुर ताजा खबर
जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के सुनौड़ा गांव में बुधवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिला. शव की शिनाख्त गांव के पूर्व प्रधान के भाई राजेंद्र सिंह के रूप में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूर्व प्रधान के भाई की हत्या से मची सनसनी.
क्या है मामला
- मामला जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के सुनौड़ा गांव का है.
- गांव के पूर्व प्रधान बउआ सिंह के भाई राजेंद्र सिंह कल रात से लापता थे.
- बुधवार की सुबह ग्रामीण अपने खेतों पर काम करने जा रहे थे, उसी दौरान उन्होंने एक शव पड़ा हुआ देखा.
- शव पड़े होने की सूचना कुछ ही देर में पूरे गांव में फैल गई, जिससे भीड़ जमा होने लगी.
- स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और जांच में जुट गई है.
राजेंद्र को शराब पीने की लत थी. राजेंद्र की हत्या की गई है या फिर वह किसी दुर्घटना के शिकार हुए हैं, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों की तरफ से अभी प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है, अगर दिया जाएगा तो जरूर कार्रवाई की जाएगी.
-राजेश कुमार यादव, एसपी क्राइम, कानपुर