कानपुरः बिठूर विधानसभा के साढ़ क्षेत्र में आयोजित एक रैली में पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि लाल टोपी क्रांति की प्रतीक है. बीजेपी इससे घबरा रही है. अगली सरकार अखिलेश यादव की ही बननी है. इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने भी बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया. इस मौके पर दोनों वरिष्ठ नेताओं का स्वागत भी किया गया.
बिठूर,महाराजपुर व घाटमपुर विधानसभा के सभी संभावित प्रत्याशियों समेत कई वरिष्ठ नेता इस जनसभा में शामिल हुए. हाल ही में कांग्रेस के पूर्व सांसद राजाराम पाल के समाजवादी पार्टी में आने के बाद जनता के बीच उनकी उपस्थिति दर्शाई गई.
घाटमपुर से संभावित प्रत्याशी के रूप में शैलू सोनकर ने तलवार व चांदी का मुकुट पहनाकर पूर्व सांसद राजाराम पाल, इंद्रजीत सरोज समेत युवा बिग्रेड के जिलाध्यक्ष विजय यादव,जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव समेत सभी नेताओं का जोरदार स्वागत किया.
वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की कि इस बार सपा की ही सरकार बननी है. ऐसे में वह पार्टी को जिताने के लिए जी जान से जुट जाएं. पार्टी की नीतियों को जनता के बीच में ले जाएं.