कानपुरःपूर्व भारतीय खिलाड़ी अर्चना मिश्रा ने बुधवार को यूपीसीए की महाप्रबंधक रीता डे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने महाप्रबंधक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अर्चना मिश्रा ने पुलिस को यूपीसीए की महाप्रबंधक रीता डे के खिलाफ तहरीर दी है. इस तहरीर में उन्होंने अश्लील ऑडियो वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है. अर्चना ने आरोप लगाया है कि इस संबंध में उन्होंने यूपीसीए के अधिकारी राजीव शुक्ला, मोहम्मद अकरम सैफी, युद्धवीर सिंह व अंकित चटर्जी को जानकारी दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. अर्चना मिश्रा ने इस मामले को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है. वहीं, इस संबंध में यूपीसीए जीएम से संपर्क नहीं हो सका है.
इस पूरे मामले में चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी.