कानपुरःझांसी से लौटते समय पूर्व सीएम अखिलेश यादव जिले के कल्याणपुर इलाके में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार एनकाउंटर नहीं कर रही, बल्कि हत्या कर रही है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. पूर्व सीएम ने कहा कि पूरे सूबे में अपराध तेजी से बढ़ा है. समय आने पर इन फर्जी एनकाउंटरों का खुलासा होगा. वह कल्याणपुर में अपने परिचित लक्ष्मी नारायण यादव के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे.
बीजेपी सरकार सरकारी उपक्रमों का कर रही निजीकरण
अखिलेश यादव ने कहा कि गरीब, शोषित और पिछड़ों की आवाज उठाने के लिए उपचुनाव के बाद बुन्देलखंड से साइकिल यात्रा की शुरूआत की जाएगी. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने गरीब किसानों और पीड़ितों के घर जाने की बात कही. पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में हर चीज बिक रही है और तेजी से सरकारी उपक्रमों का निजीकरण हो रहा है. उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से बस और ट्रेन चल रही है, ठीक उतनी ही तेजी से पिछड़ों और दलितों का सम्मान चला जाएगा.