उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनकाउंटर नहीं हत्या कर रही है सरकारः अखिलेश यादव

यूपी के कानपुर में अपने परिचित लक्ष्मी नारायण यादव के निवास पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार एनकाउंटर नहीं, बल्कि हत्या कर रही है.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव.

By

Published : Oct 10, 2019, 11:56 PM IST

कानपुरःझांसी से लौटते समय पूर्व सीएम अखिलेश यादव जिले के कल्याणपुर इलाके में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार एनकाउंटर नहीं कर रही, बल्कि हत्या कर रही है. अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. पूर्व सीएम ने कहा कि पूरे सूबे में अपराध तेजी से बढ़ा है. समय आने पर इन फर्जी एनकाउंटरों का खुलासा होगा. वह कल्याणपुर में अपने परिचित लक्ष्मी नारायण यादव के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव.

बीजेपी सरकार सरकारी उपक्रमों का कर रही निजीकरण
अखिलेश यादव ने कहा कि गरीब, शोषित और पिछड़ों की आवाज उठाने के लिए उपचुनाव के बाद बुन्देलखंड से साइकिल यात्रा की शुरूआत की जाएगी. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने गरीब किसानों और पीड़ितों के घर जाने की बात कही. पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में हर चीज बिक रही है और तेजी से सरकारी उपक्रमों का निजीकरण हो रहा है. उन्होंने कहा कि जितनी तेजी से बस और ट्रेन चल रही है, ठीक उतनी ही तेजी से पिछड़ों और दलितों का सम्मान चला जाएगा.

पढ़ें-कानपुर: पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले पर थाना प्रभारी के बचाव में उतरे एडीजी

अनुच्छेद-370 पर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि केन्द्र सरकार कश्मीर में लोकतंत्र का हनन कर रही है. कश्मीरियों को घरों में कैद कर सरकार स्वतंत्रता का दावा कर रही है. अगर कश्मीर में कानून व्यवस्था सही है तो लोगों को घरों से निकलने की आजादी क्यों नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details