उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: शार्प शूटरों ने पूर्व बसपा नेता पिंटू सेंगर पर चलाई थीं गोलियां, प्रॉपर्टी विवाद में हत्या का शक

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार को दिनदहाड़े पूर्व बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस जांच में प्रापर्टी विवाद हत्या की प्रमुख वजह बताई जा रही है.

पूर्व बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोली मारकर हत्या.
पूर्व बसपा नेता पिंटू सेंगर की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Jun 21, 2020, 4:42 AM IST

कानपुर: जिले में शनिवार को दिनदहाड़े पूर्व बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या हुई. यह हत्या किराए के शार्प शूटरों से कराई गई. मुखबिरी के चलते बदमाश पिंटू सेंगर के कार से उतरते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर वहां से फरार हो गए. वहीं पुलिस जांच में प्रापर्टी विवाद में हत्या की प्रमुख वजह बताई जा रही है. इसलिए पुलिस पुराने विवाद से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

इसके साथ ही पुलिस राजनीतिक रंजिश पर भी जांच कर रही है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रेश सिंह के घर के बाहर जैसे ही पिंटू सेंगर अपनी कार से उतरे. उन पर किराए के बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं. पुलिस के मुताबिक जिस तरह चंद सेकेंड में वारदात हुई है, उससे तो तय है कि बदमाश पेशेवर हैं.

पिंटू पर गोली बरसाने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं.

सीसीटीवी फुटेज से हो रही तलाशी
साजिश किसी और ने रची और इन्हें भाड़े पर बुलाकर हत्या करवाई गई. पिंटू पर गोली बरसाने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. बदमाश दो पल्सर बाइक से हैं. एक लाल और दूसरी काली. लाल पल्सर पर पुलिस का लोगो लगा हुआ था. फुटेज की मदद से पुलिस ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. शहर के अलावा आसपास के जिलों की पुलिस को फुटेज जारी कर दिया गया है.

साल 2017 में भी मारी थी गोली
प्रॉपर्टी विवाद में पिंटू सेंगर को तीन साल पहले 2017 में भी चकेरी में गोली मारी गई थी. तब गोली उनके कंधे पर लगी थी. इस पर पिंटू सेंगर ने चकेरी के ही कुछ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस उस मामले पर भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-कानपुर देहात के डीएम की अपील, 'सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर घर में करें योग, जीतिये इनाम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details