उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: अपराधियों को पकड़ने के लिए गरुड़ वाहिनी का गठन - Formation of Garuda Vahani in Kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिये आईजी मोहित पांडेय ने गरुड़ वाहिनी का गठन किया गया है. जनपद में कुल पच्चीस गरुड़ वाहिनी टीम बनाई गयी है. प्रत्येक दिन अलग-अलग समय पर गरुड़ वाहिनी चलेगी, जिसमें क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष शामिल रहेंगे.

अपराध को रोकने के लिये गरुड़ वाहनी का गठन

By

Published : Jul 15, 2019, 3:29 PM IST

कानपुर: जिले के अपराधी अब पुलिस की नजरों से बच नहीं पायेगा. अपराधियों को पकड़ने के लिये आईजी कानपुर ने ऑपरेशन गरुड़ वाहिनी का गठन किया गया है, जिसमें हर थाना क्षेत्रो से पांच मोटरसाइकिलें पर दस पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में गस्त करेंगे.

अपराध को रोकने के लिये गरुड़ वाहनी का गठन.
कैसे काम करेगा गरुड़ वाहनी-
  • गरुड़ वाहनी में शामिल पुलिसकर्मी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गस्त करेंगे.
  • हर थाना क्षेत्रों से पांच मोटरसाइकिलें पर दस पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में गस्त करते रहेंगे.
  • गस्त के दौरान यदि उनको कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पडे़गी तो, गरुड़ वाहनी की पांचो मोटरसाइकिल उसको घेर कर पकड़ लेगी.
  • तलाशी के बाद संदिग्ध वस्तु पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

जनपद में पच्चीस गरुड़ वाहनी बनाई गयी है. प्रत्येक दिन अलग अलग समय पर गरुड़ वाहनी चलेगी जिसमे क्षेत्राधिकारी व थाना अध्यक्ष शामिल रहेंगे.
-मोहित अग्रवाल,आईजी कानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details