कानपुर:जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पांच शादियां करने वाले बाबा को गिरफ्तार किया है. शाहजहांपुर निवासी अनुज चेतन कठेरिया ने अब तक पांच शादियां की हैं. पुलिस के मुताबिक वह छठवीं शादी करने की तैयारी में था, लेकिन अनुज की पांचवी पत्नी ने बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की जांच की तो हैरान करने वाला मामला सामने आया.
पांचवी पत्नीं की शिकायत पर फंसा बाबा
अनुज ने अपनी पहले की चार शादियां छिपाकर श्याम नगर निवासी महिला के साथ में पांचवी शादी कर ली थी. जब श्याम नगर निवासी पांचवी पत्नी को पिछली चार शादियों के बारे में पता चला तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पांचवी पत्नी ने पुलिस को हकीकत बताते हुए कहा कि अनुज अपना नाम और मजहब बदलकर लड़कियों को झांसे में लेता है और फिर उनसे शादी करता है. शादी के कुछ दिन बाद ही वह पत्नियों से लड़ने झगड़ने लगता है. पांचवी पत्नी ने बताया की शादी के कुछ दिनों बाद से ही बाबा ने उत्पीड़न शुरू कर दिया. उत्पीड़न के खिलाफ पत्नी ने बीते वर्ष चकेरी थाने में अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. अनुज की पत्नी ने 11 मई को भी किदवई नगर थाने में एक और मुकदमा दर्ज कराया था.
बाबा ने बना रखा है ट्रस्ट, करता है तंत्र-मंत्र
पुलिस ने जब बाबा की छानबीन चालू की तो पता चला कि अनुज ने शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में मां कामाख्या के बंजारे में बाबा कल्याण सेवा ट्रस्ट के नाम से तंत्र मंत्र का एक अड्डा बना रखा है. जहां पर अपनी परेशानी लेकर आने वाली युवतियों को वह अपने जाल में फंसाता था और उसके बाद झांसे में लेकर उनसे शादी करता था.
इसे भी पढ़ें-शादी में भूत का चक्कर, स्टेज से दूल्हा हुआ रफूचक्कर
शादी डॉट कॉम पर बना रखी है प्रोफाइल
अनुज कठेरिया ने शादी डॉट कॉम पर भी अपनी प्रोफाइल बना रखी है, जिसमें उसने अपना नाम लकी पांडेय लिख रखा है. पुलिस की जांच में पता चला है कि करीब 32 लड़कियों से फोन पर अनुज चैटिंग करता है. चैट के दौरान वह खुद को कभी टीचर तो कभी होटल का मालिक बताता है, जबकि अनुज कठेरिया कक्षा आठवीं तक पढ़ा हुआ है. अनुज लड़कियों से बताया था कि वह बीएससी पास है और लड़कियों से अंग्रेजी में चैट करता है, जिससे लड़कियां उसे पढ़ा लिखा समझ कर उसके झांसे में आ जाती थी.