उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में लकड़बग्घे की दहशत, दूसरे दिन भी नहीं पकड़ पाया वन विभाग - कानपुर में लकड़बग्घे की दहशत

यूपी के कानपुर में जलेश्वर मंदिर के पीछे बनी नर्सरी में बीते शुक्रवार को लकड़बग्घा दिखने से हड़कंप मच गया था. शनिवार को पुलिस और वन विभाग की टीम ने नर्सरी और आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन दूसरे दिन भी टीम लकड़बग्घे की तलाश नहीं कर पाई.

etv bharat
लकड़बग्घा.

By

Published : Aug 9, 2020, 4:20 AM IST

कानपुर:महानगर में कल्याणपुर के जलेश्वर मंदिर के पीछे बनी नर्सरी में बीते शुक्रवार को लकड़बग्घा दिखने से हड़कंप मच गया था. शनिवार को पुलिस और वन विभाग की टीम ने नर्सरी और आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन दूसरे दिन भी टीम लकड़बग्घे की तलाश नहीं कर पाई.

केशवपुरम में जलेश्वर मंदिर के पीछे बनी नर्सरी के संचालक राजबहादुर की पत्नी नेहा ने शुक्रवार को नर्सरी परिसर में लकड़बग्घे को देखा था. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने नर्सरी में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन शनिवार को भी वन विभाग की टीम लकड़बग्घे की तलाश नहीं कर पाई. वन विभाग के डिप्टी रेंजर अनिल तोमर, वन दारोगा आलोक अवस्थी, शुभम दीक्षित समेत पूरी टीम दिनभर नर्सरी में डेरा डाले रही. डॉग स्क्वायड की मदद से भी लकड़बग्घे की तलाश का प्रयास किया गया, लेकिन टीम असफल रही.

जलेश्वर मंदिर के पीछे आवास विकास की ग्रीन बेल्ट में बनी नर्सरी के आस-पास बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं, जिसके चलते वहां लकड़बग्घा छिप जाता है. शुक्रवार रात लकड़बग्घा नर्सरी से निकलकर पास के एक चट्टे के पास गया था, जिसे लोगों ने दौड़ा लिया था. इसके बाद लकड़बग्घा कबाड़ी के गोदाम में छिप गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details