कानपुर : जिले के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी विकास दुबे को गुरूवार सुबहमध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया. मध्य प्रदेश पुलिस ने इसे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश पुलिस को आरोपी विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए बधाई दी.
कानपुर: विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद बिकरू गांव पहुंची फॉरेंसिक टीम - आरोपी विकास दुबे
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अपराधी विकास दुबे के गांव बिकरू में आज फॉरेंसिक टीम पहुंची. विकास दुबे को गुरूवार सुबह ही मध्यप्रदेश पुलिस ने उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया है.
आरोपी विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद फॉरेंसिक टीम उसके गांव बिकरू पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने विकास दुबे के घर के अंदर जांच की. इसके बाद टीम बिना मीडिया से कुछ बोले विकास दुबे के घर से निकल गई. अब सवाल यह उठता है कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी फॉरेंसिक टीम का गांव आने का क्या मतलब है. यह सवाल इसलिए उठता है क्योंकि विकास दुबे का पूरा घर टूट चुका है. पानी बरसने के साथ ही सारे सबूत मिट चुके होंगे. उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम भी अपराधी विकास दुबे को लाने के लिए मध्य प्रदेश निकल चुकी है.