कानपुर: सोचिए, कोई बेसहारा महिला अगर किसी युवक के झांसे में आकर उसके साथ रहने लगे. युवक उसकी मजबूरियों का फायदा उठाकर उसके साथ सालों तक दुष्कर्म करता रहे. उसके बाद उस महिला को धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे, तो क्या होगा? ऐसा ही एक मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के साथ धोखाधड़ी कर धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.
चकेरी निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी मोहित कुशवाहा नाम के युवक के साथ हुई थी.मोहित से उसे एक बच्चा भी है. मोहित के मारने पीटने की वजह से दोनों के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. इसी दौरान उसकी कल्लू उर्फ मोहनलाल नाम के युवक से मित्रता हो गई. युवक ने उसे अच्छी जिंदगी जीने के धोखे में लेकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. जब महिला युवक के घर गई तो उसे पता चला कि वह कल्लू नहीं, अब्दुल वाहिद है. इसके बाद महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने उसके साथ ऐसी धोखेबाजी कर दी. जिससे उसका जीवन पूरी तरह से बर्बाद हो गया.