उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

100 सालों में पहली बार चेस ओलंपियाड टार्च रिले भारत में शुरू, 75 जिलों का करेगी भ्रमण - All India Chess Federation

100 सालों में पहली बार चेस ओलंपियाड टार्च रिले भारत में शुरू होगा. इसको देखने के लिए कानपुर के ग्रीनपार्क में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

etv bharat
सतीश महाना

By

Published : Jun 26, 2022, 7:24 PM IST

कानपुर:100 सालों में पहली बार चेस ओलंपियाड टार्च रिले भारत में शुरू होगा. इस चेस ओलंपियाड में 187 देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. रविवार को टार्च जब शहर के ग्रीनपार्क में पहुंची तो उन्हें देखने के लिए शतरंज प्रेमियों, युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मशाल रिले कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर उपस्थित ग्रैंडमास्टर तेजस, अवंतिका और उनकी टीम का आयोजकों ने स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने मशाल को मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के हाथों में सौंपा.

मुख्य अतिथि सतीश महाना ने कहा कि चेस ओलंपियाड लगभग 100 साल पहले शुरू हुआ था. वह पहली बार भारत में होने जा रहा है. इसके लिए पीएम मोदी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम योगी और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष डॉ.संजय कपूर को धन्यवाद देता हूं, कि उनकी वजह से पूरी दुनिया में एक बार फिर भारत का डंका बजेगा. उन्होंने कहा कि शतंरज थोड़ा मुश्किल खेल जरूर होता है, लेकिन शतरंज खेलने से दिमाग की कसरत हो जाती है.

जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि सतीश महाना

यह भी पढ़ें-बगीचे में युवक का रक्तरजिंश शव मिलने से मचा हड़कंप, 8 जुलाई को थी शादी

वहीं, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर ने कहा, कि यह इस देश के हर नागरिक के लिए गर्व करने की अनुभूति जैसा विषय है, कि पहली बार चेस ओलंपियाड भारत में हो रहा है. उन्होंने कहा कि जैसे ओलंपिक का घर ग्रीस को माना गया है और हर बार ओलंपिक की मशाल वहीं से शुरू होकर उस देश में पहुंचती है, जहां भी ओलंपिक खेलों का आयोजन होता है, ठीक वैसे ही चेस ओलंपियाड की मशाल हर बार भारत से ही शुरू होगी. इस मौके पर सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक सुरेंद्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, मोहित सोनकर, मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, डीएम विशाख जी अय्यर आदि उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details