कानपुर:ऐसे उद्यमी जो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से सीधे तौर पर जुड़े हैं, उनके लिए लखनऊ में पहली बार इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से फूड एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. एक से तीन दिसंबर तक होने वाले इस एक्सपो में वियतनाम, युगांडा, उज्बेकिस्तान समेत कई अन्य देशों से खरीदार पहुंचेंगे और वह सीधे देश और प्रदेश के उद्यमियों से अपने कारोबार को लेकर संवाद कर सकेंगे. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बढ़ावा मिल सके, इस मकसद के साथ ही आईआईए की ओर से फूड एक्सपो आयोजित कराया जा रहा है. दरअसल, उद्यमियों का कहना था कि इस साल जो खाद्य प्रसंस्करण नीति जारी की गई है, वह उद्यमियों के लिए बहुत अधिक फायदेमंद है. इसलिए, एक ही छत के नीचे अब देश-प्रदेश के उद्यमियों को अपने कारोबार विस्तार का एक अच्छा मौका मिल सकेगा.
आईआईए की वेबसाइट से करा सकेंगे पंजीकरण:इस पूरे मामले पर शनिवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि लखनऊ के विभूतिखंड स्थित आईआईए भवन में होने वाले फूड एक्सपो में जो उद्यमी शामिल होना चाहते हैं, वह आईआईए की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं. बताया कि शुक्रवार को आईआईए की ओर से फूड एक्सपो को लेकर कानपुर में रोड शो आयोजित किया गया. जिसमें उद्यमियों को खाद्य प्रसंस्करण नीति के विषय में जानकारी दी गई. इस मौके पर आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, राष्ट्रीय महासचिव आलोक अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, दिनेश बरासिया, सुनील वैश्य आदि उपस्थित रहे.