कानपुर: खाद्य विभाग ने सोमवार को शहर के सबसे पॉस इलाके में हुक्का बार चलने की सूचना पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान आर्य नगर के नामी रेस्टोरेंट में भारी मात्रा में हुक्का पकड़ा गया. बता दें कि हाईकोर्ट ने नशाखोरी रोकने के लिए हुक्का बार के संचालन पर रोक लगाई थी. इसके बावजूद शहर में धड़ल्ले से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था.
महत्वपूर्ण बातें-
- खाद्य विभाग की टीम ने आर्य नगर के रेस्टोरेंट में की छापेमारी.
- छापेमारी में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर हुई कार्रवाई.
- हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा था हुक्का बार.
बता दें कि कानपुर महानगर में बहुत दिनों से कई रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार चलने की शिकायत मिल रही थी. इसी क्रम में सोमवार को महानगर में खाद्य विभाग ने शहर के सबसे पॉश इलाके में हुक्का बार चलने की सूचना पर छापा मारा, जिसमें आर्य नगर के नामी रेस्टोरेंट में भारी मात्रा में हुक्का पकड़ा गया.
उत्तर प्रदेश के रेस्टोरेंट, कैफे व अन्य स्थानों पर चल रहे हुक्का बार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बंद करने का आदेश दिया था. यह आदेश न्यायमूर्ति शशिकांत गुप्ता तथा न्यायमूर्ति शमीम अहमद की खंडपीठ ने लखनऊ विश्वविद्यालय के एलएलबी छात्र हरगोविंद पांडेय के पत्र पर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया था.
इसे भी पढ़ें-आगरा: केमिकल और सोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सेना से मांगी गई मदद