कानपुर: यूपी के औद्योगिक शहर कानपुर में अवैध पान-मसाला का बड़ा कारोबार है. यहां न जाने कितनी फैक्ट्रियों में लोगों के लिए जहर बनाया जाता है. कई फैक्ट्रियां तो ऐसी है जो बिना किसी लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रही हैं. टीम ने राही पान मसाला की फैक्ट्री में छापेमारी कर उसे सीज कर दिया.
कानपुर: बिना लाइसेंस चल रही थी पान-मसाला फैक्ट्री, प्रशासन ने की सीज
यूपी के कानपुर में खाद्य विभाग की टीम ने पान मसाला की फैक्ट्री पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में अनियमिता पाए जाने पर फैक्ट्री सीज कर दी गई.
कानपुर में बड़े पैमाने पर अवैध पान-मसाला कारोबार फल फूल रहा है. इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए जितने भी कदम खाद्य विभाग ने उठाए हैं, वो ऊंट के मुंह में जीरे के समान हैं. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी-छिपे अवैध पान मसाला फैक्ट्रियां गृह उद्योग के रूप में संचालित हो रही हैं. इसको लेकर खाद्य विभाग की टीम छापेमारी भी कर रही है. यहां टीम ने राही पान मसाला की फैक्ट्री में छापेमारी कर उसे सीज कर दिया.
बिना लाइसेंस चल रही थी फैक्ट्री
खाद्य विभाग की टीम ने कानपुर के बर्रा 8 में स्थित राही पान मसाला फैक्ट्री में छापेमारी की. इस दौरान जांच में कई अनियमिताएं मिलीं. वहीं फैक्ट्री मालिक बिना किसी लाइसेंस के पिछले दो सालों से फैक्ट्री संचालित कर रहा ची. राही पान मसाले का कारोबार लंबे समय से संचालित हो रहा है.