उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: हाईकोर्ट की रोक के बावजूद हुक्काबार में उड़ रहा धुंआ, खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में धड़ल्ले से चल रहे हुक्का बार पर खाद्य विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने आर्थिक दंड के साथ रेस्टोरेंट सीज करने का नोटिस दिया.

अरेबियन नाइट हुक्का बार कानपुर
अरेबियन नाइट हुक्का बार कानपुर

By

Published : Sep 9, 2020, 5:21 PM IST

कानपुर: जिले में बुधवार को फिर हुक्का बार पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा. स्वरूप नगर में चल रहे अरेबियन नाइट हुक्का बार में खाद्य विभाग की टीम के साथ पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी की कार्रवाई की गई. यहां भारी तादात में लोगों को हुक्का परोसते हुए पकड़ा गया. छापेमारी की कार्रवाई से रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया. खाद्य विभाग की टीम ने आर्थिक दंड के साथ रेस्टोरेंट सीज करने का नोटिस दिया.

खाद्य विभाग की छापेमारी
उत्तर प्रदेश में हुक्का बार पर पूरी तरीके से रोक लगी हुई है. वहीं हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कानपुर महानगर में हुक्का बार का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है. इसी सूचना पर मंगलवार को भी खाद्य विभाग की छापेमारी की कार्रवाई जारी रही. इससे पहले सोमवार को भी महानगर के वीआईपी इलाके में बने रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा था, जहां अवैध रूप से हुक्का बार चलता मिला था, जिसके बाद रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की गई थी.

बता दें कि कानपुर महानगर में बहुत दिनों से कई रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार चलने की शिकायत मिल रही थी. इसी क्रम में मंगलवार को महानगर में खाद्य विभाग ने शहर के सबसे पॉश इलाके में हुक्का बार चलने की सूचना पर छापा मारा, जिसमें स्वरूप नगर के नामी रेस्टोरेंट में अरेबियन नाईट में भारी मात्रा में हुक्का पकड़ा गया. उत्तर प्रदेश के रेस्टोरेंट, कैफे और अन्य स्थानों पर चल रहे हुक्का बार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बंद करने का आदेश दिया था. यह आदेश न्यायमूर्ति शशिकांत गुप्ता तथा न्यायमूर्ति शमीम अहमद की खंडपीठ ने लखनऊ विश्वविद्यालय के एलएलबी छात्र हरगोविंद पांडेय के पत्र पर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details