कानपुर:जिले के चकेरी एयरपोर्ट से जल्दी ही बेंगलुरु व कोलकाता के लिए भी अब फ्लाइट मिलने लगेगी. एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा ने बताया कि इसके लिए विमान कंपनी को सहमति दे दी गई है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक उड़ान शुरू हो जाएगी. आपको बताते चलें कि लॉकडाउन लगने के बाद सभी फ्लाइट बंद कर दी गई थीं.
दिल्ली-मुंबई के लिए थीं फ्लाइट
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से जल्दी ही बेंगलुरु और कोलकाता के लिए फ्लाइट उड़ान भरने लगेगी. पहले चकेरी एयरपोर्ट से तमाम फ्लाइट उड़ान भर रही थीं. लॉकडाउन लगने के बाद सभी फ्लाइट बंद कर दी गईं. अनलॉक में दिल्ली, मुंबई और फिर अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू हुई थीं. अब बेंगलुरु और कोलकाता के लिए विमान उड़ने को तैयार हैं. विमान कंपनी ने इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क किया था. एयरपोर्ट अधिकारियों ने सहमति दे दी थी. विमान कंपनियां दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक दोनों शहरों के लिए सेवा शुरू करने जा रही हैं. आपको यह भी बता दें कि लॉकडाउन से पहले तक बेंगलुरु और कोलकाता के लिए कानपुर से विमान चलाए जा रहे थे लेकिन लॉकडाउन के दौरान इन शहरों के लिए विमान की सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं.
महीने के आखिरी सप्ताह में शुरू होगी बेंगलुरु और कोलकाता की फ्लाइट - कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से विमान सेवा
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अनलॉक होने के बाद विमानों की सेवा शुरू की गई है. इस महीने के अंत तक बेंगलुरु व कोलकाता के लिए भी फ्लाइट मिलने लगेगी.
![महीने के आखिरी सप्ताह में शुरू होगी बेंगलुरु और कोलकाता की फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9791708-25-9791708-1607326229671.jpg)
चकेरी एयरपोर्ट
कानपुर से कोलकाता और बेंगलुरु के बीच होता है व्यापार
कानपुर से मेहंदी, परचून का सामान, खाद सामग्री आदि चीजें भेजी जाती हैं, जबकि कोलकाता से रेडीमेड कपड़े, लोहा, खिलौने आदि चीजें आती हैं. वहीं कानपुर से बेंगलुरु के लिए जूते चप्पल, तिरपाल, दवाएं, गेहूं, चावल आदि चीजें भेजी जाती हैं. जबकि बेंगलुरु से कालीमिर्च मशीनरी का सामान ,सुपारी आदि चीजें कानपुर आती हैं.