कानपुर:जिले के चकेरी एयरपोर्ट से 26 अक्टूबर से अहमदाबाद की फ्लाइट अब शुरू होने जा रही है. पिछले सात महीने से अहमदाबाद की फ्लाइट बंद थी. वहीं मुंबई की फ्लाइट शुरू होने के दौरान ही अहमदाबाद की फ्लाइट भी शुरू होनी थी, लेकिन वह शुरू नहीं हो सकी. अब 26 अक्टूबर से कानपुर से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है, जिसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है.
कानपुर से अहमदाबाद के लिए शुरू होगी फ्लाइट, टिकट की बुकिंग शुरू - कानपुर समाचार
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से अहमदाबाद की फ्लाइट अब शुरू होने जा रही है. पिछले सात महीने से अहमदाबाद की फ्लाइट बंद थी. फ्लाइट के लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है.
यह फ्लाइट दोपहर 12:25 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी कानपुर चकेरी एयरपोर्ट से संचालित होने वाली यह तीसरी फ्लाइट होगी. वहीं दिल्ली और मुंबई के बीच एक-एक फ्लाइट और अहमदाबाद के लिए भी एक ही फ्लाइट होगी. अहमदाबाद की फ्लाइट रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी. लॉकडाउन के दौरान कानपुर से उड़ने वाली सभी फ्लाइट बंद कर दी गई थी, लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन खुला वैसे-वैसे दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट शुरू कर दी गई. अहमदाबाद की फ्लाइट अब सात महीने बाद 26 अक्टूबर को चलने जा रही है. टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है. अहमदाबाद से फ्लाइट सुबह 10:45 बजे उड़ान भरेगी और चकेरी एयरपोर्ट पर दोपहर 12:05 पर उतरेगी. वहीं 12:25 बजे फिर से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी और दोपहर 1:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.