कानपुर: दिल्ली में सर्दी के साथ-साथ धुंध बढ़ने से विमान कंपनी स्पाइस जेट ने दिल्ली से कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट तक आने वाले विमान के समय में परिवर्तन किया है. पहले यह विमान कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से दोपहर 12:45 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरता था, लेकिन अब यह दोपहर 11:30 बजे ही चकेरी एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा. वहीं मुंबई की फ्लाइट अब दिल्ली जाने वाले विमान के समय पर उड़ान भरेगी.
कानपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली फ्लाइट का बदला समय, जानें नया शेड्यूल - कानपुर से मुम्बई
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से अब दिल्ली और मुंबई जाने वाली फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया है. समय में यह बदलाव 20 दिसंबर से 31 मार्च 2021 तक किया गया है. कोहरे की वजह से एयरपोर्ट प्रबंधन ने नई दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट के समय में परिवर्तन किया है.
![कानपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली फ्लाइट का बदला समय, जानें नया शेड्यूल चकेरी एयरपोर्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9942530-thumbnail-3x2-image.jpg)
चकेरी एयरपोर्ट
दिल्ली से फ्लाइट कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर सुबह 11:05 बजे आएगी. कानपुर से नई दिल्ली के लिए 11:30 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी. जबकि मुंबई से कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट दोपहर 12:00 बजे आएगी और कानपुर से मुंबई के लिए दोपहर 12:45 बजे उड़ान भरेगी. एयरपोर्ट निर्देशक बीके झा ने बताया कि जिन यात्रियों ने पहले से फ्लाइट की बुकिंग करा रखी थी, उन्हें मोबाइल पर मैसेज भेजकर जानकारी दे दी गई है.