उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट सेवा शुरू, 7 महीने बाद आज भरेंगी उड़ान - कानपुर खबर

यूपी के कानपुर वासियों के लिए खुशखबरी है. कानपुर से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. कानपुर से अहमदाबाद के बीच हवाई सफर सोमवार से शुरू हो गया है. 178 सीटों वाला विमान 7 महीने बाद कानपुर से अहमदाबाद के लिए उड़ान भर रहा है.

कानपुर से अहमदाबाद फ्लाइट सेवा शुरू.
कानपुर से अहमदाबाद फ्लाइट सेवा शुरू.

By

Published : Oct 26, 2020, 12:17 PM IST

कानपुर :कानपुर वासियों के लिए खुशखबरी है. कानपुर से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. कानपुर से अहमदाबाद के बीच हवाई सफर सोमवार से शुरू हो गई है. आपको बता दें कि 178 सीटों वाला यह विमान 7 महीने बाद कानपुर से अहमदाबाद के लिए उड़ान भर रहा है.

आपको बता दें कि अहमदाबाद की फ्लाइट, अहमदाबाद से सुबह 10:45 बजे कानपुर के लिए उड़ान भरेगी और चकेरी एयरपोर्ट पर दोपहर 12:05 बजे लैंड करेगी. वहीं 20 मिनट के ठहराव के बाद यहां से 12:25 बजे उड़ान भरेगी और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर दोपहर 1:45 बजे लैंड करेगी. आप को बता दें कि रविवार को छोड़कर बाकी हर दिन फ्लाइट चलेगी.

बेसिक किराए पर चलाई जाएगी अहमदाबाद फ्लाइट

आपको बता दें कि लंबे समय बाद 26 अक्टूबर सोमवार से अहमदाबाद से कानपुर और कानपुर से अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू होने जा रही है. कानपुर से अहमदाबाद फ्लाइट एक महीने तक अपने बेसिक किराए पर चलाई जाएगी. एक महीने तक फ्लाइट के प्रमोशन के लिए यह योजना विमान कंपनी ने बनाई है. एक महीने तक सीटें कम बचने पर भी महंगा फ्लेक्सी किराया लागू नहीं होगा. जबकि कानपुर से अहमदाबाद के बीच बेसिक किराया 4035 रुपए है, और अहमदाबाद से कानपुर का किराया 4138 रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details