कानपुर: जिले से मुंबई का सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. 13 नवंबर से कानपुर और मुंबई के बीच सप्ताह में 7 दिन यात्रियों को फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. वहीं गुरुवार से प्रयागराज से देहरादून के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है. यह ट्रेन कानपुर होते हुए चलेगी. पहले कानपुर और मुंबई के बीच फ्लाइट सप्ताह में केवल 4 दिन ही थी, जिसे बढ़ाकर अब सात दिन कर दिया गया है.
मुंबई जाने वाली फ्लाइट 13 नवंबर से चकेरी एयरपोर्ट से सप्ताह में 7 दिन चलेगी. दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए फिलहाल यह व्यवस्था 26 मार्च तक के लिए की गई है. अभी कानपुर और मुंबई के बीच फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलती थी. मुबंई के लिए रोजाना फ्लाइट नहीं होने कारण यात्रियों को लखनऊ से फ्लाइट पकड़नी पड़ती है. साथ ही छोटा विमान चलने के कारण ज्यादातर यात्रियों को कानपुर से टिकट नहीं मिल पाता था. दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों को देखते हुए 189 सीटर विमान की सुविधा शुरू की जा रही है.
कानपुर और मुंबई के बीच सातों दिन मिलेगी फ्लाइट, जानें कब से?
उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरपोर्ट से मुबंई के बीच 13 नवंबर से सप्ताह के 7 दिन यात्रियों को फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. पहले यह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन ही चलती थी, जिसे अब बढ़ाकर 7 दिन कर दिया गया है.
वहीं रेलवे ने प्रयागराज से देहरादून तक के लिए 11 नंबर से 9 दिसंबर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से होकर चलेगी. ट्रेन नंबर 04113 प्रयागराज स्टेशन से 11 नवंबर से हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 9 बजे चलेगी और यह कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रात 11.30 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1.10 बजे देहरादून पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन 12 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगी. ट्रेन नंबर - 04114 देहरादून से 2. 30 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सुबह 4.05 बजे पहुंचेगी और सुबह 7.40 बजे यह प्रयागराज पहुंचेगी.