उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर से कोलकाता की फ्लाइट फिर से होगी शुरू, नया शेड्यूल जारी - एयर ट्रैफिक बंद

कानपुर से कोलकाता के लिए विमान सेवा फिल से शुरू होने जा रही है. चकेरी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए विमान सेवा 22 मार्च से शुरू कर दी जाएगी. इसे लेकर कंपनी ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है.

अहमदाबाद की फ्लाइट दोबारा शुरू हो सकती है
अहमदाबाद की फ्लाइट दोबारा शुरू हो सकती है

By

Published : Feb 14, 2021, 12:33 PM IST

कानपुर : यूपी के कानपुर में फिर से कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू होने जा रही है. चकेरी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए विमान सेवाएं 22 मार्च से शुरू कर दी जाएंगी. इसके लिए विमान कंपनी ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है. इसी के साथ 28 मार्च से अहमदाबाद की उड़ानें भी दोबारा शुरू हो सकती हैं.

कोलकाता की फ्लाइट की मांग को देखते हुए लिया गया फैसला

आपको बता दें कि 2018 नवंबर में कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू की गई थी. कोविड-19 संक्रमण की वजह से पूरे देश में एयर ट्रैफिक बंद कर दिया गया था. लॉकडाउन खत्म होने के बाद से कोलकाता की फ्लाइट की लगातार मांग हो रही थी. इसके चलते दिसंबर 2020 में विमान कंपनी ने पहला शेड्यूल जारी कर कानपुर से कोलकाता के बीच विमान चलाने की बात कही थी, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने समय को लेकर आपत्ति जताई थी. इस वजह से कानपुर से कोलकाता के लिए विमान उड़ान नहीं भर सका था.

अब कंपनी ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है. 28 मार्च से फ्लाइट शुरू हो जाएगी. यह कोलकाता से चलकर दोपहर 3:30 बजे कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेगी और ठीक 30 मिनट बाद 4:00 बजे चकेरी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए फिर से उड़ान भरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details