कानपुर: लॉकडाउन-4 के बीच पहली फ्लाइट सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब दिल्ली से चलकर कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर उतरनी थी. आधे घंटे बाद फ्लाइट को दिल्ली के 36 यात्रियों को लेकर वापस जाना था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट को रोकनी पड़ी. दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 3 घंटे देरी से आएगी. कानपुर से दिल्ली जाने वाले 36 यात्रियों को इंतजार करना पड़ेगा.
दिल्ली से कानपुर आने वाली पहली फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते हुई लेट - कानपुर की ताजा खबर
लॉकडाउन-4 के बीच आज दिल्ली से कानपुर चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने वाली पहली फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते 3 घंटे की देरी से पहुंचेगी.
उड़ानें शुरू होने से पहले कानपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से सभी तैयारियां दुरुस्त हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. घरेलू उड़ान शुरू होने पर आज दिल्ली से कानपुर 12 बजे पहली फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट उतरनी थी, जो करीब आधे घंटे बाद दिल्ली के यात्रियों को लेकर वापस जानी थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते लगभग 60 दिन बाद फ्लाइट सेवाएं शुरू की गईं, इस दौरान कुछ तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 3 घंटे की देरी से पहुंचेगी.
एसएसपी अनंत देव तिवारी ने कहा कि कोविड-19 को लेकर कानपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. थर्मल स्क्रीनिंग के लिए मुख्य भवन के एंट्री गेट पर एक केबिन तैयार किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एयरपोर्ट परिसर में पेंट से सर्कल बनाए गए हैं. वहीं, कानपुर डीएम डॉ. ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि सोमवार को कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान शुरू हो रही है.