उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 5 वाहन चोर गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद

कानपुर जिले की चकेरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. वहीं इनके पास से छह चोरी के वाहन बरामद हुए हैं.

etv bharat
थाना चकेरी

By

Published : Oct 6, 2020, 7:34 PM IST

कानपुरः चकेरी थाना पुलिस ने पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं एक चोर भागने में सफल रहा. पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है. गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर छह चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं.

पुलिस को मुखबिर तंत्र से वाहन चोरों की सूचनाएं मिल रहीं थी, जिसके चलते थानाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने अपने मातहतों को सूचना से संबंधित चोरों की गिरफ्तारी करने के लिए जाल बिछाया. मंगलावार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग लगा दी और दो बाइक से जा रहे कुछ लोगों को रोका. इसी दौरान एक युवक भाग निकला. वहीं पुलिस ने पांच युवकों को दबोच लिया, जो वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

वाहन चोरों ने बताया कि वह पहले वाहनों की रेकी करते थे. रेकी करने के बाद उस वाहन को चुराकर एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते थे. बाद में लोगों से मिलकर अपनी मजबूरी बताकर उन वाहनों को कम दामों में बेच देते थे. जब ग्राहक द्वारा कागज की बात कही जाती थी तो कल या परसों कह करके उसे टाल देते थे.

इनमें से सबसे बड़ी बात यह है कि इन पांच वाहन चोरों में एक वाहन चोर बीटेक का छात्र है. सभी वाहन चोर फतेहपुर जिले के बताए जा रहे हैं, जिनका मुख्य सरगना दीपक कुमार नाम का व्यक्ति है. इसके तार कुख्यात वाहन चोर सत्यम गिरोह से जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details