कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में अब छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ कैंपस के अंदर ही पांच सितारा होटल की सुविधाएं मिल सकेंगी. सीएसजेएमयू के प्रशासिनक अफसरों का कहना है कि यह राज्य का पहला विश्वविद्यालय होगा जहां इस तरह की सुविधा मिल सकेगी. दरअसल, सीएसजेएमयू के इंटरनेशनल सेंटर गेस्ट हाउस में अतिथि या शिक्षक जो किसी काम से यूनिवर्सिटी में आते थे, यहीं रुकते थे. हालांकि अब विश्वविद्यालय के अंदर आम लोगों के लिए भी फाइव स्टार होटल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट के प्रभारी शिवांशु सचान ने बताया कि विश्वविद्यालय ने इंटरनेशनल गेस्ट हाउस और गेस्ट हाउस की तस्वीर बदलने के लिए एक आईडीएस सॉफ्टवेयर का उपयोग शुरू कर दिया है. इस सॉफ्टवेयर में हर उस आमजन का डाटा फीड हो जाएगा जो इस पांच सितारा होटल में रुकेगा. इस होटल में एक रेस्टोरेंट, डीलक्स रूम और सुइट होंगे. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही सभी तरह की दरें भी तय कर देगा. इस सॉफ्टवेयर की सबसे खास बात यह है कि जो शिक्षक या अन्य आमजन इसका उपयोग करेंगे, उन्हें खाने में क्या पसंद है, वह एक क्लिक पर ही सामने आ सकेगा.