उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर विश्वविद्यालय में नए सत्र से शुरू हो रहे पांच नए कोर्स - कानपुर विश्वविद्यालय नया सत्र

कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में नए सत्र से पांच नए कोर्सेज की शुरुआत होने जा रही है. इन कोर्सेज की मदद से छात्रों को स्वरोजगार शुरू में मदद मिलेगी.

कानपुर विश्वविद्यालय में नए सत्र से शुरू हो रहे पांच नए कोर्स
कानपुर विश्वविद्यालय में नए सत्र से शुरू हो रहे पांच नए कोर्स

By

Published : Oct 20, 2020, 8:00 AM IST

कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 से नए कोर्स शुरू हो रहे हैं. इस वर्ष शुरू हो रहे नए कोर्स छात्रों के लिए उन्नति के रास्ते खोलेंगे. नए कोर्स छात्रों को न केवल एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा-सर्टिफिकेट देंगे, बल्कि स्वरोजगार व रोजगार की राह भी आसान बनाएंगे.


कोविड के चलते पटरी पर नहीं लौट पा रही पढ़ाई

इन दिनों कोविड 19 के चलते कॉलेजों में पढ़ाई पटरी पर नहीं लौट पा रही है. छात्रों के भविष्य को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए स्नातक, स्नातकोत्तर, तकनीकी व प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई कराई जा रही है. इस बीच छत्रपति शाहूजी महाराज जी महाराज विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2020-21 से पांच रोजगारपक कोर्स तैयार किए हैं, जिससे छात्रों को पढ़ाई के साथ ही स्वरोजगार व रोजगार से जुड़ने का मौका आसानी से प्राप्त हो सके.

स्किल बेस्ड होंगे नए कोर्स

विश्वविद्यालय में नए सत्र से शुरू हो रहे कोर्स स्किल बेस्ड होने के कारण छात्रों को डिप्लोमा और सार्टिफिकेट मिलने के साथ ही लाभ पहुंचाना प्रारंभ कर देंगे. इनमें दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. नए कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र 31 अक्टूबर तक रोजगारपरक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.

नए सत्र से शुरू होने वाले कोर्स

  • एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स इंटीग्रेटेड- पांच वर्षीय
  • ऑनलाइन योगा इंस्ट्रक्टर कोर्स- एक महीना
  • सार्टिफिकेट कोर्स इन गर्भ संस्कार- तीन महीने
  • एडवांस कोर्स इन गर्भ संस्कार- छह महीने
  • सार्टिफिकेट इन हैप्पीनेस- तीन महीने

ABOUT THE AUTHOR

...view details