उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में रोडवेज बस पलटी, हादसे में पांच यात्री घायल

कानपुर में सोमवार की रात हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बच्चों समेत करीब पांच यात्री घायल हो गए, जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. 15 दिन पहले इसी हाइवे पर बस और लोडर के बीच सीधी टक्कर हुई थी, जिसमें 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Jun 22, 2021, 3:33 AM IST

कानपुर: जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र के किसान नगर हाईवे पर तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में लगभग 32 लोग सवार यात्री मौजूद थे. बस पलटने से सवारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अस्पताल पहुंचाया. यह रोडवेज बस उरई से कानपुर आ रही थी. तेज रफ्तार होने के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद चालक और कंडक्टर बस छोड़कर फरार हो गए.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

इसे भी पढ़ें- कानपुर सड़क हादसे में 17 की मौत, राष्टपति ने व्यक्त किया शोक

9 जून को भी हुआ था हादसा, 18 लोगों की हुई थी मौत

कानपुर में नौ जून की रात भी यहां हुआ दर्दनाक हादसा था. सचेंडी में बस और लोडर के बीच सीधी टक्कर हुई थी, जिसके बाद बस पलट गई. हादसे 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. ठीक उसके 15 दिन बाद इसी रूट पर एक और हादसा सोमवार को हाे गया. इस दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की मदद राशि देने का ऐलान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details