उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर को मारी टक्कर, सड़क पर बिखर गईं मछलियां - कानपुर पुलिस

कानपुर में गुरुवार को देर रात एक लोडर और एक ट्रक की टक्कर हो गई. टक्कर में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई, लेकिन लोडर में लदी मछलियां सड़क पर बिखर गईं.

मछलियों की हुई मौत
मछलियों की हुई मौत

By

Published : Jan 14, 2021, 8:03 PM IST

कानपुर:घाटमपुर कोतवाली के हिरनी मोड़ पर गुरुवार देर रात ट्रक ने मछली से लदे लोडर में टक्कर मार दी. इससे लोडर पलट गया और लोडर में लदी मछलियां सड़क पर बिखर गईं. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

ये है पूरा मामला
छतरपुर से चले जमील खान अपने लोडर में मछलियां लेकर गुरुवार देर रात कानपुर को आ रहे थे. हिरनी मोड़ के पास लोडर का पहिया पंचर हो गया. इक पर लोडर चालक जमील और उनका क्लीनर उसे सही कर रहे थे. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर लोडर में टक्कर मार दी और मौके से भाग गया. तेज टक्कर जमील अपने लोडर को संभाल नहीं सका और वह पलट गया.

लोडर चालक जमील ने बताया कि टक्कर के दौरान उसने और क्लीनर ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन लोडर में लदी मछलियां सड़क पर बिखर गईं. घटना की जानकारी लोडर चालक जमील ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोडर को क्रेन की सहायता से किनारे करवाया. मृत मछलियों को पास के मैदान में दफना दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details