उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना संक्रमित का इस जगह हुआ पहली बार पोस्टमार्टम - कोरोना संक्रमित मरीज का पोस्टमार्टम

यूपी के कानपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज का पहली बार किसी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रदेश का पहला पोस्टमार्टम है.

कोरोना संक्रमित का इस जगह हुआ पहली बार पोस्टमार्टम
कोरोना संक्रमित का इस जगह हुआ पहली बार पोस्टमार्टम

By

Published : Oct 25, 2020, 7:41 AM IST

कानपुर:जिले में हैलट हॉस्पिटल में 22 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे परिजन पोस्टमार्टम की मांग करने लगे. परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मुख्यमंत्री से लेकर डीएम तक सभी से गुहार लगाई, जिसकेबाद डीएम ने पोस्टमार्टम की अनुमति दी. शनिवार शाम दो डॉक्टर्स के पैनल ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पोस्टमार्टम किया.

पूरे प्रदेश में किसी कोरोना संक्रमित के पोस्टमार्टम का यह पहला मामला है. इससे पहले किसी भी कोरोना संक्रमित का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है. सभी का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है. बता दें कि कन्नौज जेल से 17 अक्टूबर को हत्या के मामले में आरोपी को कोरोना संक्रमित होने के बाद हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था, जहां हालत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई. वहीं आरोपी 2010 से जेल में सजायाफ्ता था.

दो डॉक्टर्स के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

पोस्टमार्टम प्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमित इस शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टर्स के पैनल ने किया है. पोस्टमार्टम से पहले पूरे परिसर में बाहरी लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई थी. सभी कर्मचारी पीपीई किट पहने हुए थे और पोस्टमार्टम के बाद पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है.

वहीं पोस्टमार्टम होने के बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया. उस समय तक अन्य कोई भी पोस्टमार्टम नहीं किया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह प्रदेश का पहला पोस्टमार्टम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details