उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: त्रेतायुग से रूबरू कराएगा 'तुलसी उपवन', संस्कृति प्रेमियों के लिए बना थीम पार्क

यूपी के कानपुर में पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना की पहल के बाद यहां पर्यटन को खासा बढ़ावा मिलेगा. यहां के तुलसी उपवन पार्क में पर्यटन मंत्रालय रामायण थीम पार्क और लेजर लाइट शो के जरिए लोगों को त्रेतायुग से रूबरू कराने की तैयारी कर रहा है.

त्रेतायुग से रूबरू कराएगा 'तुलसी उपवन'.
त्रेतायुग से रूबरू कराएगा 'तुलसी उपवन'.

By

Published : Oct 10, 2020, 4:41 PM IST

कानपुर:संस्कृति प्रेमियों के लिए बनाया जा रहा जिले का पहला थीम पार्क 'तुलसी उपवन' त्रेतायुग से रूबरू कराएगा. गंगा-जमुनी तहजीब समेटे हुए कानपुर महानगर वैसे तो पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इसी कानपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक नगरी बिठूर स्थित है. बिठूर की भी अपनी पौराणिक महत्ता है. बिठूर के बारे में कहा जाता है कि यहीं राम ने सीता का परित्याग किया था. यहीं संत वाल्मीकि ने तपस्या करने के बाद पौराणिक ग्रंथ रामायण की रचना की थी. इसके अलावा 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के केन्द्र के रूप में भी बिठूर को जाना जाता है.

त्रेतायुग से रूबरू कराएगा 'तुलसी उपवन'.

पर्यटन मंत्रालय ने अब कानपुर के पर्यटन में चार चांद लगाने का काम किया है. पर्यटन मंत्रालय जिले के मोतीझील के तुलसी उपवन में लेजर लाइट और साउंड शो के जरिए दर्शकों को त्रेतायुग के दर्शन कराने की तैयारी कर रहा है. जिला पर्यटक अधिकारी डॉ. अर्चिता ओझा का कहना है कि दिसंबर में कार्यदायी संस्था इसका काम पूर्ण करा देगी.

स्वदेश दर्शन योजना के तहत हो रहा निर्माण

जिला पर्यटक अधिकारी डॉ. अर्चिता ओझा ने बताया कि इस पार्क में स्वदेश दर्शन योजना के तहत रामायण थीम पार्क और लेजर लाइट शो के जरिए त्रेता युग के जीवंत दर्शन कराए जाएंगे. तुलसी उपवन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा.

2018 में शुरू हुआ था निर्माण

तुलसी पार्क में रामायण थीम पार्क और लेजर लाइट शो के लिए पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार ने केंद्रीय स्वदेश दर्शन योजना के तहत लगभग साढे़ पांच करोड़ की धनराशि जारी की थी. 2018 में इस थीम पार्क के निर्माण कार्य को संस्था नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कार्पोरेशन लिमिटेड ने शुरू किया था. कोरोना काल में इस काम में ब्रेक जरूर लगा था, लेकिन लॉकडाउन के बाद अब दोबारा काम फिर शुरू हो गया है.

रामायण की घटनाओं को दिखाया जाएगा

जिला पर्यटक अधिकारी डॉ. अर्चिता ओझा ने बताया कि दिसंबर में शहरवासियों को पहले थीम पार्क का तोहफा मिलेगा. त्रेता युग के जीवंत दर्शन कराने की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है. थीम पार्क में तुलसीदास की रचनाएं और दोहे लिखे गए हैं. इसके अलावा रामायण के प्रमुख पात्रों राम-सीता का विवाह, सीता-हरण और वनवास सहित रामायण की मनमोहक प्रस्तुतियों को भी लाइट एंड सांउड शो के जरिए दिखाया जाएगा. इसके अलावा दोहावली, कवितावली, पार्वती मंगल, श्रीकृष्ण की अलौकिक लीलाओं को भी लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details