कानपुर:संस्कृति प्रेमियों के लिए बनाया जा रहा जिले का पहला थीम पार्क 'तुलसी उपवन' त्रेतायुग से रूबरू कराएगा. गंगा-जमुनी तहजीब समेटे हुए कानपुर महानगर वैसे तो पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इसी कानपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर ऐतिहासिक नगरी बिठूर स्थित है. बिठूर की भी अपनी पौराणिक महत्ता है. बिठूर के बारे में कहा जाता है कि यहीं राम ने सीता का परित्याग किया था. यहीं संत वाल्मीकि ने तपस्या करने के बाद पौराणिक ग्रंथ रामायण की रचना की थी. इसके अलावा 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के केन्द्र के रूप में भी बिठूर को जाना जाता है.
पर्यटन मंत्रालय ने अब कानपुर के पर्यटन में चार चांद लगाने का काम किया है. पर्यटन मंत्रालय जिले के मोतीझील के तुलसी उपवन में लेजर लाइट और साउंड शो के जरिए दर्शकों को त्रेतायुग के दर्शन कराने की तैयारी कर रहा है. जिला पर्यटक अधिकारी डॉ. अर्चिता ओझा का कहना है कि दिसंबर में कार्यदायी संस्था इसका काम पूर्ण करा देगी.
स्वदेश दर्शन योजना के तहत हो रहा निर्माण
जिला पर्यटक अधिकारी डॉ. अर्चिता ओझा ने बताया कि इस पार्क में स्वदेश दर्शन योजना के तहत रामायण थीम पार्क और लेजर लाइट शो के जरिए त्रेता युग के जीवंत दर्शन कराए जाएंगे. तुलसी उपवन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा.