उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Kanpur में 100 करोड़ रुपये से बनेगी पहली फ्लैटेड फैक्ट्री, सिंगापुर की कंपनी बनाएगी मोबाइल व टैबलेट - First flatted factory in factory

कानपुर में 100 करोड़ रुपए से पहली फ्लैटेड फैक्ट्री बनेगी. चलिए जानते हैं इस फैक्ट्री की खासियत.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Mar 2, 2023, 9:51 PM IST

कानपुर: कुछ दिनों पहले जब सरकार के पास ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बहाने करीब 33 लाख करोड़ रुपये के निवेश संबंधी प्रस्ताव आए, तभी यह बात साफ हो गई थी, कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के अंदर औद्योगिक विकास का पहिया तेजी से घूमेगा. उसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए शहर के उद्योग विभाग की ओर से पहली फ्लैटेड फैक्ट्री बनाने का प्रस्ताव पास हो गया. गुरुवार को जिला स्तरीय कमेटी की ओर से प्रस्ताव मंडल स्तरीय कमेटी को भेज भी दिया गया. प्रस्ताव के मुताबिक यह पहली ऐसी फ्लैटेड फैक्ट्री होगी, जिसमें मोबाइल बनेंगे. चमड़ा, रेडीमेड, होजरी समेत अन्य उद्योगों से संबंधित इकाईयों का संचालन एक साथ संभव हो सकेगा. फजलगंज स्थित गड़रियनपुरवा औद्योगिक क्षेत्र में इसे बनाया जाए.

यह जानकारी दी गई.

उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि इस फ्लैटेड फैक्ट्री में 100 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. सिंगापुर की कंपनी मोबाइल व टैबलेट बनाएगी. दो लाख 10 हजार वर्गमीटर जगह पर पांच मंजिला इमारत वाली यह फैक्ट्री होगी. नई एमएसएमई नीति के तहत निजी क्षेत्र के प्रस्ताव पर इसे विकसित किया जाएगा. सिया मेटल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने इसका प्रस्ताव दिया है.

इस पूरे मामले पर उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि इस फ्लैटेड फैक्ट्री के माध्यम से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. बोले, यह ऐसी पहली फ्लैटेड फैक्ट्री होगी जिसमें एक साथ 200 यूनिटों का संचालन होगा. इसमें सीईटीपी का संचालन भी कराया जाएगा. फ्लैटेड फैक्ट्री के साथ ही 10 प्लाट भारी उद्योग के लिए होंगे.

ये भी पढ़ेंः Tejas Express में विदेशी महिला से छेड़खानी का आरोपी आरपीएफ सिपाही गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details