उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप - कोरोना वायरस

यूपी के कानपुर महानगर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसके बाद जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में रहें और शासन-प्रशासन की मदद करें.

मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज
मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Mar 24, 2020, 6:11 AM IST

कानपुर: भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर कोहराम मचा हुआ है. कानपुर महानगर को भी सोमवार सुबह से लॉकडाउन किया जा चुका है, लेकिन शाम को कानपुर महानगर में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज मिला है, इसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज.
कानपुर महानगर की एनआरआई सिटी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. 18 मार्च को अमेरिका से लौटे एक बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद से पूरे जिले के लोगों में दहशत का माहौल है.

जिले में सोमवार की सुबह से ही लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था, लेकिन लोग घरों से निकलते रहे. लोगों की लापरवाही के बाद जिलाधिकारी ने लॉक डाउन को लेकर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने आपातकाल सेवाओं के लिए कानपुर महानगर में समय निर्धारित कर दिया है. परचून की दुकान, दूध, सब्जी और पेट्रोल पंप सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे दोपहर तक ही खुले रहेंगे. उसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति सड़क पर दिखाई पड़ता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने जनता से अपील भी की है कि लोग अपने घरों में रहे और शासन-प्रशासन की मदद करें.

इसे भी पढें-कानपुर: महानगर में लॉक डाउन में भी शहीदे आजम भगत सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details