कानपुर: जिले में कोरोना से पहली मौत की खबर सामने आई है. युवक की मौत सोमवार को हुई, जबिक उसकी जांच रिपोर्ट आज आई है. इसमें युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. तीन दिनों तक युवक का एक नर्सिंग होम में इलाज हुआ था. इसके बाद उसे हैलेट अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई.
कोरोना का कहर: कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने तोड़ा दम - कानपुर में कोरोना संक्रमण से पहली मौत
कानपुर में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. हैलेट अस्पताल में सोमवार की शाम एक युवक की मौत हो गई. आज उसकी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
कानपुर में कोरोना संक्रमण से पहली मौत
युवक की मौत के बाद मिली जांच रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव पाया गया. डीएम की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कराया गया. युवक को पहले अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जब डॉक्टरों ने उसमें कोरोना के लक्षण देखे तो उसे हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया.
बता दें कि देश और राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है.
Last Updated : Apr 14, 2020, 3:35 PM IST