कानपुर: कोरोना का पहला मरीज ठीक हो गया है. सत्तर वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. सीएमओ के साथ-साथ डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मियों ने तालियां बजाकर और उनको बधाई देकर घर के लिए रवाना किया.
जिले में 23 मार्च को कोरोना का पहला मामला सामने आया था. 70 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ये 20 मार्च को अमेरिका से स्वदेश लौटे थे, इनके परिवार के बाकी लोगों की जांच रिपोर्ट कराने पर निगेटिव आई थी. प्रशासन ने इनके निवास स्थान एनआरआई सिटी को पूरी तरह सैनेटाइज भी किया था.
पंद्रह दिन बाद ये बुजुर्ग जब ठीक होकर घर जाने लगे तो कानपूर के सीएमओ डॉक्टर अशोक शुक्ला समेत सभी डाक्टरों और नर्सों ने लाइन से सोशल डिस्टेंस बनाते हुए तालियां बजाकर इनका स्वागत किया. सीएमओ ने बुजुर्ग को बधाई देते हुए कहा कि ये शहर के पहले मरीज थे, जिनको हमारे डाक्टरों और नर्सों ने कड़ी मेहनत करके ठीक किया है.
सीएमओ ने कहा कि बुजुर्ग को घर पर अभी चौदह दिन के लिए आइसोलेशन में अकेले रहना पड़ेगा. ठीक होने के बाद बुजुर्ग ने हाथ जोड़कर सबको अपने नए जीवन के लिए शुक्रिया अदा किया. रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य भी इनका स्वागत करते रहे हैं.
डॉक्टर अशोक शुक्ला सीएमओ कानपुर ने बताया कि ये सत्तर वर्षीय राय साहब को कोरोना पॉजिटिव होने पर भर्ती किया गया. डॉक्टरों और स्टाफ ने मेहनत से इलाज करके इनको ठीक किया. आज इनको घर भेजने पर सबने इनको बधाई दी.