कानपुर:डिजिटल इंडिया की कड़ी में कानपुर आरटीओ एक पड़ाव की ओर आगे बढ़ रहा है. अब कानपुर आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट ऑटोमेटिक ट्रैक में होगा. पनकी स्थित आरटीओ ऑफिस में बना यह सेंसरयुक्त ट्रैक अपने आप में प्रदेश का पहला ऑटोमेटिक ट्रैक होगा. यहां पर ड्राइविंग का रिजल्ट सेंसर द्वारा कंप्यूटराइज तरीके से आएगा.
इससे किसी भी तरह की मानवीय गलती की संभावना खत्म होगी. इससे पारदर्शिता से रिजल्ट आ जायेगा. वहीं इस ट्रैक और टेस्ट का संचालन रोज मार्टा कंपनी द्वारा किया जाएगा. इसकी शुरुआत नवंबर तक होने की संभावना है. तब तक अभी सभी टेस्ट सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ ऑफिस में बने ट्रैक में किए जाएंगे.
अभी और कहीं नहीं ऐसी व्यवस्था
संभागीय परिवहन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि यह ऑटोमेटिक ट्रैक अपने आप में पहला होगा. पूरे प्रदेश में अभी तक ऐसा ट्रैक कहीं नहीं है. इस ट्रैक में टेस्ट में पारदर्शिता आएगी और किसी भी तरह के मानवीय गलती की गुंजाइश न के बराबर होगी. इसी के साथ आज रोज मार्टा नाम की कंपनी से करार हो चुका है. जल्द ही वो यहां टेस्ट शुरू करेगी.