उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में प्रधान के देवर पर फायरिंग - firing on village heads brother-in-law

यूपी के कानपुर स्थित घाटमपुर कोतवाली में जेल से छुटे कैदी ने प्रधान के देवर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुरानी रंजिश में की गई फायरिंग में प्रधान के देवर की जान बाल-बाल बची है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Feb 7, 2021, 1:55 PM IST

कानपुर:घाटमपुर कोतवाली के रामसारी गांव में शनिवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब हत्या के मामले में सजा काट कर आए अपराधी ने निवर्तमान प्रधान के देवर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें वे बाल-बाल बच गए. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को दूसरे गांव से पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी ने पहले की थी प्रधानपति की हत्या
दरअसल, आरोपी युवक ने बीते साल रामसारी के रहने वाले प्रधानपति एडवोकेट सतेंद्र सिंह भदौरिया की हत्या कर घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. वहीं शनिवार आरोपी युवक ने जेल से छूटने के 3 महीने के दौरान सतेन्द्र के भाई और उसके साथी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसमें वह बाल-बाल बच गए.

प्रधान बनने की चाह में घटना को दिया अंजाम
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि ग्राम प्रधान बनने के चलते उसने एक साल पहले प्रधानपति एडवोकेट सतेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या की थी. जिसके बाद उसे पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया था. वहीं, आगामी ग्राम प्रधान चुनाव फिर से होने वाले हैं, जिसमें एडवोकेट सतेंद्र के भाई उपेंद्र सिंह चुनाव की तैयारी कर रहा है. वह प्रधान बनने की चाह में उपेंद्र को भी अपने रास्ते से हटा देना चाहता था. जिसके चलते उसने एक बार फिर से घटना को अंजाम दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे आरोपी युवक को घेराबंदी करते हुए दूसरे गांव से पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह पुरानी रंजिश का मामला है. तहरीर मिलने पर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-राजू श्रीवास्तव के पीआरओ से भिड़े समर्थक

ABOUT THE AUTHOR

...view details