उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: शराब पीने से मना किया तो दबंगों ने कर दी फायरिंग, इलाके में दहशत - fired at private worker

महानगर कानपुर में कल्याणपुर स्थित कैलाश विहार में नवीन सिंह के घर पर दबंगों ने फायरिंग कर दी. नवीन सिंह ने घर के सामने शराब पीने से कुछ लोगों को मना किया था. इसी विवाद के बाद आरोपियों ने फायरिंग कर दी.

कानपुर में शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग.
कानपुर में शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग.

By

Published : May 7, 2020, 3:54 PM IST

कानपुर:कल्याणपुर स्थित कैलाश विहार में बुधवार रात दबंगों ने प्राइवेट कर्मी के घर पर फायरिंग कर दी. फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गयी. पीड़ित ने कल्याणपुर थाने में मामले की तहरीर दी है.

घर के सामने शराब पीने से मना करने पर फायरिंग

कैलाश विहार निवासी नवीन सिंह प्राइवेट कर्मी हैं. पीड़ित ने बताया कि दो दिन पहले घर के सामने शराब पीने को लेकर इलाके के दो युवकों से विवाद हुआ था. विरोध करने पर युवक देख लेने की धमकी देकर चले गए थे. वहीं बुधवार रात दोनों युवक घर के बाहर आकर दोबारा गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान एक युवक ने उनके गेट पर दो राउंड फायरिंग भी की.

फायरिंग की आवाज से इलाके में दहशत फैल गयी. कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस को आता देख दबंग मौके से फरार हो गए. कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details