उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: यार्ड में खड़ी ट्रेन में लगी आग, पाया गया काबू

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया. सेंट्रल स्टेशन के आउटर पर बनी ओल्ड वाशिंग लाइन पर ट्रेन धुलाई के लिए खड़ी की गई थी. तभी अचानक बोगियों से धुआं निकलने लगा और 2 बोगी जलकर खाक हो गई.

By

Published : Dec 17, 2019, 11:43 PM IST

etv bharat
आग लगने से खाक हुई बोगी

कानपुर: जिले के सेंट्रल स्टेशन के आउटर पर बनी ओल्ड वाशिंग लाइन पर खड़ी कानपुर से मुम्बई जाने वाली ट्रेन में अचानक आग लग गई. ट्रेन की बोगियों से उठती हुई लपटों को देख वाशिंग लाइन में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने आग बुझाने के काम की लेकिन तब तक दो बोगियां जलकर खाक हो गई.

ट्रेन में लगी आग.

ट्रेन में लगी आग

  • कानपुर में ट्रेन की धुलाई के लिए वाशिंग लाइन बनाई गई है.
  • यहां कानपुर से चलने वाली गाड़ियों की धुलाई की जाती है.
  • कानपुर से मुम्बई के लिए चलने वाली ट्रेन वाशिंग लाइन पर खड़ी थी.
  • ट्रेन के बोगियों से अचानक धुंए उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया.
  • वाशिंग लाइन के कर्मचारियों ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी.
  • सूचना के बाद जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक ट्रेन की दो बोगियां जलकर राख हो चुकी थी.
  • ट्रेन की बोगियों में आग लगी या फिर किसी ने साजिश के तहत आग लगाई इसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं:- कानपुर: NRC और CAA के विरोध को लेकर कानपुर पुलिस हुई सतर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details