उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

किसान यूनियन के लोग चलती ट्रेन में अंगीठी जलाकर ताप रहे थे हाथ, धुआं देख यात्रियों की सांसें अटकीं

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 7:34 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 8:13 PM IST

मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस (Fire in Sangam Express) के एसी कोच में धुआं उठने से हड़कंप मच गया. ट्रेन को झींझक स्टेशन के पास रोककर चेकिंग की गई तो पता चला कि कुछ लोग अंगीठी जलाकर ताप रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

संगम एक्सप्रेस के एसी कोच में धुआं उठने से हड़कंप मचा

कानपुर: संगम एक्सप्रेस के एक कोच में धुआं उठने से हड़कंप मंच गया है. ट्रेन को झींझक में रोककर पूरी तरह से चेक किया गया. झींझक में चेकिंग के बाद ट्रेन कानपुर के लिए रवाना की गई. जानकारी करने पर पता चला कि किसान यूनियन के कार्यकर्ता अंगीठी ताप रहे थे. यह घटना ट्रेन के एसी M-1 कोच की है.

मेरठ से प्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस (14164) के एसी कोच के M-1 में धुआं उठ रहा था. धुआं उठता देखकर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री घबरा गए. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी. इसके बाद उनके हाथ-पैर फूल गए. ट्रेन को कानपुर देहात के झींझक स्टेशन पर रोक कर चेक किया गया तो पता चला कि ट्रेन के अंदर किसान यूनियन के नेता ने अंगीठी जलाई हुई थी. इस कारण ट्रेन से धुंआ निकल रहा था.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि संगम एक्सप्रेस में कुछ यात्री आग जलाकर अलाव ताप रहे थे. इसके बाद फौरन ट्रेन को कानपुर देहात के झींझक स्टेशन से आरपीएफ के माध्यम से चेक कराया गया. जांच में पता चला कि किसान यूनियन के कुछ लोग जा रहे थे और एसी कोच में अंगीठी जलाकर हाथ ताप रहे थे. झींझक स्टेशन से जैसे ही ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो उनके साथ बातचीत की गई. पता चला कि जिसने अंगीठी जलाई थी, वह नहीं आया. वह स्टेशन पर ट्रेन आने से पहले की निकल गया. वहीं, उन्होंने बताया कि सब कुछ ठीक है. ट्रेन को प्रयागराज के लिए दोबारा रवाना कर दिया गया है और साथ में स्कॉर्ट भी भेजा गया है.

यह भी पढ़ें:अयोध्या आने वाले 100 से ज्यादा विमानों को इन एयरपोर्ट पर किया जाएगा पार्क, वाराणसी में भी खड़े होंगे 12 विमान

यह भी पढ़ें:दक्षिण भारत के राम भक्तों को स्पाइस जेट का बड़ा तोहफा, एक फरवरी से चेन्नई के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान

Last Updated : Jan 17, 2024, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details