कानपुर: जिले ककवन ब्लॉक में चूल्हे से उठी एक छोटी से चिंगारी ने रिहायशी झोपड़ियों को जलाकर खाक कर दिया. जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था.
कानपुर: चूल्हे से उठी चिंगारी ने तीन झोपड़ियों को किया खाक - खाना बनाते समय लगी आग
कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में तीन झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. इस अग्निकांड में तीनों झोपड़ियों में रखा सामान जलकर खाक हो गया.
मामला ककवन ब्लॉक के जोगिन डेरा का है. यहां जोगी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. जो भिक्षा मांग कर और नाच गाकर किसी तरह अपना जीवन व्यतित करते हैं. आज सुबह गांव के अमित नाथ की पत्नी खाना बना रही थीं, तभी तेज हवा से उठी चूल्हे की चिंगारी ने देखते ही देखते तीन झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें बंगाली और नाथ के घर का सामान भी जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों की सूचना के बाद भी मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम नही पहुंची. ग्रामीणों ने खुद ही कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक सब जल चुका था. आग लगने के बाद पूरे परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है.
इस मामले पर जब ककवन एसओ अमित मिश्रा से बात की उन्होंने मामला संज्ञान में न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया.