उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल वैन में लगी आग, पुलिस ने बचाई मासूमों की जान - कानपुर में स्कूली वैन में आग

कानपुर में एसआर मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल अरवल की वैन में आग (Fire in school van) लगी. इस दौरान पीछे से आ रहे दो पुलिस अधिकारियों ने बच्चों की जान बचाई.

Etv Bharat
स्कूल वैन में लगी आग

By

Published : Nov 17, 2022, 10:22 PM IST

कानपुर: कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना शिवराजपुर में गुरुवार को एक बच्चों से भरी स्कूली वैन में आग (Fire in school van) लग गई. पीछे से आ रहे दो उपनिरीक्षकों ने स्कूली वैन को रुकवाकर सभी बच्चों को बचाया है.

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 5:40 बजे थाना शिवराजपुर स्थित बैरी क्रॉसिंग के पास एसआर मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल अरवल की वैन टूर से बच्चों को लेकर वापस आ रही थी. तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई. इस बीच वैन के पीछे की तरफ से आ रहे उपनिरीक्षक ओमप्रकाश और उपनिरीक्षक अजीत यादव की नजर वैन में लगी आग पर पड़ी. दोनों ने ओवरटेक कर वैन को रुकवाकर बच्चों को सकुशल बाहर निकाला. स्कूली वैन में बच्चों के साथ एक शिक्षिका मृदुला भी मौजूद थीं. डीसीपी पश्चिम ने दोनों उपनिरीक्षक को 15-15 हजार रुपये इनाम के रूप में देने की घोषणा की. इसके साथ ही पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड दोनों उपनिरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे.

यह भी पढ़ें:कानपुर में आभूषण मार्केट में लगी भीषण आग, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details