उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

83 घंटे बाद बुझी आग, अब एक्सपर्ट टीम तय करेगी 500 से अधिक दुकानों का भविष्य - कानपुर के हमराज कॉम्प्लेक्स में लगी आग

कानपुर के बांसमंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स समेत अन्य भवनों में लगी आग 83 घंटे बाद बुझी. अब दुकानों का भविष्य एक्सपर्ट टीम करेगी. एडीएम सिटी रिपोर्ट तैयार कराएंगे, जोकि डीएम को सौंपी जाएगी.

कानपुर
कानपुर

By

Published : Apr 4, 2023, 11:03 AM IST

Updated : Apr 4, 2023, 11:29 AM IST

कानपुर आग मामले में टीम देगी डीएम को रिपोर्ट

कानपुर: शहर के बांसमंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स, एआर टॉवर समेत अन्य भवनों में गुरुवार देर रात जो आग लगी थी, वह करीब 83 घंटे बाद बुझी. इसकी पुष्टि मंगलवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने की. उन्होंने कहा कि अब कुछ एक दुकानों में अगर सामान जल रहा होगा तो वही होगा अन्यथा सभी भवनों में जो लगातार कई घंटों से धुआं निकल रहा था, अब खत्म हो गया है. मंगलवार को पुलिस व प्रशासन के अफसर व्यापारियों से संवाद करेंगे और यह तय होगा कि आखिर अब इन भवनों का क्या होगा?

हमराज कॉम्प्लेक्स समेत अन्य भवनों को गिराया जाएगा या फिर दुकानदारों को दोबारा से भवनों की मरम्मत कराने के लिए दे दिया जाएगा. इस पर फैसला डीएम द्वारा गठित एक्सपर्ट टीम के सदस्य करेंगे. इन सदस्यों में आईआईटी कानपुर से विशेषज्ञ के तौर पर प्रो. समित रे चौधरी, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन, नगर निगम व केडीए के मुख्य अभियंता समेत अन्य अफसर शामिल हैं. डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया कि एडीएम सिटी को टीम का संयोजक बनाया गया है. उनकी देखरेख में टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करके उन्हें सौंपेगी. रिपोर्ट के बाद शासन में वरिष्ठ अफसरों से चर्चा करने के बाद किसी तरह का निर्णय लेंगे.

हमराज कॉम्प्लेक्स समेत अन्य भवनों में जहां 500 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं, वहीं अरबों रुपये का सामान कुछ घंटों में स्वाहा हो गया. जो व्यापारी बर्बाद हुए हैं, उन्हें अब भी आस है कि दुकानों में रखा उनका सामान अगर जलने से बच गया होगा तो वह उसे हटा लेंगे. इस वजह से व्यापारी दुकानों के अंदर जाना चाहते हैं. लेकिन, पुलिस व प्रशासन के अफसर सुरक्षा कारणों से उन्हें नहीं जाने दे रहे. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मंगलवार को वरिष्ठ अफसरों से इस बाबत चर्चा करेंगे. लेकिन, अफसर निर्देशित करेंगे तो व्यापारियों को दुकानों का ताला खोलने की अनुमति दे दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:अब हर घर का होगा इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट, कानपुर के बांसमंडी कांड से सीख लेंगे अफसर

Last Updated : Apr 4, 2023, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details