कानपुर: महानगर के प्रसिद्ध काली मठिया मंदिर में अचानक आग लग गई. आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को आग की सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
कानपुर के काली मठिया मंदिर में लगी भीषण आग - काली मठिया मंदिर में लगी आग
कानपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक काली मठिया मंदिर में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है.
जानिए पूरा मामला
थाना काकादेव स्थित काली मठिया मंदिर में मंगलवार को भीषण आग लग गई. मंदिर के बाहर तक आग और धुंआ आने से हड़कंप मच गया. क्षेत्रीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम होने पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.
काली मठिया मंदिर कानपुर के प्रसिद्ध मंदिरों में से है. यहां पर आम दिनों में भक्तों की भीड़ हमेशा बनी रहती है. गनीमत यह है कि कोविड-19 के चलते मंदिर अभी बंद है. इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.