उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग,शराब की दुकान भी हुई खाक

यूपी के कानपुर में शनिवार को एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. इस दौरान गोदाम में लगी आग ने पास की शराब की दुकान को भी अपनी जद में ले लिया. जिसके बाद आसपास का इलाका खाली कराया गया. हालांकि इस घटना में जनहानि नहीं हुई है. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग
कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 4, 2021, 9:05 AM IST

कानपुर: महानगर के थाना चकेरी क्षेत्र के कोयला नगर में स्थित कबाड़ के गाेदाम में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन ने एहतियातन आसपास के इलाके को खाली कराया. वहीं दमकल की पांच गाड़ियां भी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचीं. इस दौरान गोदाम में लगी आग ने पास की शराब की दुकान को भी अपनी जद में ले लिया.आग से गोदाम और शराब की दुकान जल कर खाक हो गई. घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग.
गोदाम की आग से शराब की दुकान भी जल कर हुई खाक
कोयला नगर में शनिवार की दोपहर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जबकबाड़ के गोदाम में भीषण आगलग गई. देखते ही देखते पूरा गोदाम धू-धू कर जल उठा. काले धुएं का गुबार और आग की तेज लपटें इतनी भयावह थी कि आसपास का इलाका तत्काल खाली करा लिया गया. वहीं आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने आग को बुझाया. इस दौरान कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग की जद में आने से अंग्रेजी शराब की दुकान और बाइक भी जल कर राख हो गईं.


इसे भी पढ़ें-बारदाने के गोदाम में लगी भीषण आग, कई घर चपेट में आए

खाली कराया गया आसपास का इलाका
फायर सर्विस ऑफिसर सूरज चौबे ने बताया कि कोयला नगर में मेवालाल का कबाड़ का गोदाम है. जिसमें बिजली के मीटर से शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई.आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम के पास की अंग्रेजी शराब की दुकान और सेल्समैन की बाइक जल कर खाक हो गई.कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.गनीमत यह रही कि गोदाम में कबाड़ के छटाई में लगे 20 मजदूरों ने समय रहते भाग कर अपनी जान बचाई. गोदाम के पीछे बने मकानों में रहने वाले सभी लोगों से इलाका खाली कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details