कानपुर:जिलेके बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 7 इलाके में मंगलवार देर रात एक हार्डवेयर दुकान में आग लग गई. आग को देख लोग शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बर्रा 7 में बृज बिहारी की सचान हार्डवेयर पेंटर नाम से दुकान है. बृज बिहारी दुकान पर बैठे हुए थे. उसने मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर रखी थी. थोड़ी देर बाद पन्नी में आग लग गई. इसके बाद पेंट और थिनर ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.