उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, झुलसा दुकान मालिक

कानपुर की हार्डवेयर दुकान में देर रात आग लग गई. आग की चपेट में आने से दुकान मालिक बुरी तरह झुलस गया. घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया है. इस आग से लाखों का नुकसान हुआ है.

Etv Bharat
हार्डवेयर की दुकान में लगी आग,

By

Published : Nov 9, 2022, 8:30 AM IST

कानपुर:जिलेके बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 7 इलाके में मंगलवार देर रात एक हार्डवेयर दुकान में आग लग गई. आग को देख लोग शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बर्रा 7 में बृज बिहारी की सचान हार्डवेयर पेंटर नाम से दुकान है. बृज बिहारी दुकान पर बैठे हुए थे. उसने मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती जलाकर रखी थी. थोड़ी देर बाद पन्नी में आग लग गई. इसके बाद पेंट और थिनर ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

कानपुर की हार्डवेयर दुकान में लगी आग

इसे भी पढ़े-मेरठ में गेल गैस पाइपलाइन में लगी आग, एक घायल

दुकान मालिक बृज बिहारी ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, आग पर काबू पाने में विफल रहे. इस दौरान बृज बिहारी के हाथ और पैर भी गंभीर रूप से झुलस गए. बृज बिहारी को जल्द निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस आग से लाखों का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़े-सीएम के गुस्सा होते ही कानपुर की शत्रु संपत्तियों पर अफसरों की निगाहें टेढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details